ईको-क्लब निःशुल्क सदस्यता

  • सुधा पर्यावरण एवं प्रौद्यौगिकी संस्थान द्वारा आयोजित गोष्ठी, कार्यशाला, सेमिनार एवं प्रशिक्षण आदि कार्यक्रमों में निःशुल्क सहभागिता
  • युवक-युवतियों को रोजगार प्राप्त करने हेतु विशेष कॅरियर प्रशिक्षण एवं स्वरोजगार हेतु निःशुल्क परामर्श
  • पर्यावरणीय अधिनियमों की निःशुल्क विधिक परामर्श
  • वरिष्ठ नागरिकों के सक्रिय जीवन, उनकी ऊर्जा तथा अनुभवों को राष्ट्र निमार्ण की मुख्य धारा से जोड़ने हेतु निःशुल्क परामर्श

Fill Form For Free Eco Club Join

  •  

ईको-क्लब सदस्यता वार्षिक सहयोग राशि-

व्यक्तिगत – रू. 500/-,   संस्थागत – रू. 5000/-,   विदेशी– $ 200/-

  • पर्यावरण प्रदूषण नियंत्रण, ऊर्जा, जैव विविधता, मृदा, जल एवं प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण द्वारा सामाजिक, आर्थिक एवं कृषि विकास में भागीदारी हेतु परामर्श
  • सुधा पर्यावरण एवं प्रौद्यौगिकी संस्थान द्वारा आयोजित गोष्ठी, कार्यशाला, सेमिनार एवं प्रशिक्षण आदि कार्यक्रमों में सहभागिता
  • सभी औद्यौगिक इकाईयों में प्रदूषकों की जांच, प्रभावों का आंकलन, उनके शुद्धिकरण हेतु कम लागत की तकनीकी, प्रदूषकों के पुनः उपयोग एवं उद्योगों को ईको फ्रेण्डली बनाने हेतु तकनीकी परामर्श
  • ईको-स्किल प्रशिक्षण (भारत सरकार कापीराईट अधिनियम के अन्तर्गत रजिस्टर्ड) द्वारा बच्चों के बुद्धि विकास, आईक्यू एवं ईक्यू में वृद्धि, तनावमुक्त एवं सर्वांगीण विकास
  • युवक-युवतियों को रोजगार प्राप्त करने हेतु विशेष कॅरियर प्रशिक्षण एवं स्वरोजगार हेतु परामर्श
  • पर्यावरणीय अधिनियमों की विधिक परामर्श
  • वरिष्ठ नागरिकों के सक्रिय जीवन, उनकी ऊर्जा तथा अनुभवों को राष्ट्र निमार्ण की मुख्य धारा से जोड़ने हेतु परामर्श

-:इन चरणों का पालन करें :-

पहले फॉर्म भरें

भुगतान करें – रू. 500/-,   संस्थागत – रु. 5000/-,   विदेशी- $200/-

अपने दिए गए मेल पर अपनी रसीद प्राप्त करें

 

 

  •